Monday, 11 May 2015

गर्मी का मौसम


 

इस बार गर्मी पड़ने के ज़्यादा आसार है उसकी शिद्दत अभी से महसूस होने लगी है 46 डिग्री तापमान | वैसे मौसम भी अपने वक़्त से नहीं आता अब तो फरवरी मार्च मे बारिश होने लगी है | ये जो मौसम चक्र बदला है उसके लिए हम ही काफी हद तक जिम्मेदार है अगर जल्द ही हम अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझेंगे तो यही होगा बेमौसम बारिश फसल बर्बाद , ज़्यादा गर्मी पड़ेगा सूखा अभी भी कुछ बिगड़ा नई है भाई लोग ऊपर वाला बड़ा दयावान है वो स्वार्थी नहीं है भाई अपनी गलतियाँ सुधारो और अपने आने वाली पीढ़ी को शानदार ज़िंदगी मुहैया कराओ |

No comments:

Post a Comment